Tuesday, July 22, 2008

मेरे यूरोप यात्रा की झलकियाँ : नीदरलैंड !! (Glimpses of my Europe Tour: Netherlands)


अब लंदन को अलविदा कहने का समय आ गया था। हमने अपने अगले पड़ाव नीदरलैण्ड के शहर 'द हेग' के लिए बस के द्वारा प्रस्थान किया। हमें इंग्लिश चैनल पार करके फ्रांस के शहर केलिस पहुंचना था। हमने डूवर नामक पोर्ट से फेरी (जहाज) में बस सहित चैनल को पार किया। द हेग में 'ग्लोबल हयूमन राईट्स डिफेन्स' (जीएचआरडी ) नामक संस्था तथा द हेग विश्वविद्यालय ने हमारी मेजबानी की। सर्वप्रथम जीएचआरडी ने हमारे लिए औपचारिक स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमे संस्था के द्वारा दक्षिण -पूर्वी एशिया तथा कश्मीर मे उनके द्वारा मानवाधिकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे मे विस्तारपूर्वक उद्बोधन दिया गया। अगले दिन हेग विश्वविद्यालय में हमारा स्वागत किया गया। विवि विधि विभाग के प्रमुख डॉं रिचर्ड ने अपने उद्बोधन मे बताया कि विवि में १०० से भी अधिक देशों से छात्र अध्ययन करने आते है तथा ज्ञान की विविधता ही इस विवि को अलग दर्जा दिलाता हैं। उन्होने बताया कि हेग शहर मे इंटरनेशनल कोर्ट आफ जस्टीस, इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट तथा पीस पैलेस की उपस्थिति के कारण विश्व में इसे विधि एवं न्याय का केन्द्र बिन्दु माना जाता है।

No comments: